Thursday, October 29, 2015

स्वागत है


कविता
स्वागत है


स्वागत है सूर्य
तुम्हारी किरणें
बिखरती रहीं चारों तरफ
परमाणुओं तक पहुँचती रही तुम्हारी ऊष्मा 
उजाला हो गया अन्धकार से घिरे हरेक घर में
होता रहा एक समान वितरण रसद का
तुम्हारी निर्बाध व्यवस्था का अभिनन्दन 

स्वागत है पवन तुम्हारा
तुमने नहीं की कोई मिलावट हवा में
हम ही से होता रहा विष वमन   
राशन कार्ड से नहीं बाँटते तुम प्राण वायु 
तुम्हारे निशुल्क मुक्त बाजार का वंदन

हे पर्वतराज 
भगिरथियों के जन्म दाता
तुम लुटाते रहे अपनी दौलत
हम ही थे जिन्होंने बंधक बना लिया तुमको
तुम्हारी संतानों के आंसुओं से  
हमने ही साफ़ कीं अपनी जहर बुझी बर्छियां 
क्या धरती क्या जीव
प्यासे नहीं रहे कभी
तुम्हारी कृपा का आभार
समुद्र के जल महादान पर्व के मुहूर्त तक
नदियों, कूपों में
भरा रहा जल


हे महासागर
प्रणम्य है तुम्हारी विशालता
कोई मुकाबला नहीं तुम्हारे अनंत वक्ष का
हमारी दंभ से फूगी हुई छातियों के नाप से
तुम्हारी गहराइयों तक
शायद ही पहुँच पाई होगी
किसी महान सम्राट की सोच

हे ब्रह्माण्ड की समष्टियों
तुम्हारे होने से आसान हुईं जीवन की कविताएँ   
अंतरमन से आभार तुम्हारा
बहुत-बहुत धन्यवाद.  
     

ब्रजेश कानूनगो
   

  







  

No comments:

Post a Comment