Sunday, November 1, 2015

चूहे की तलाश में

कविता
चूहे की तलाश में
ब्रजेश कानूनगो  

तुम कहते हो
एक दोहे में निचोड़ कर रख दूँ आकाश
चार पंक्तियों के बाड़े में बिखरा दूँ सुख-दुःख

वह तुलसी का चौबारा था
जहाँ अर्थ से लदे शब्द दौड़ लगाते थे
मुझमें नहीं भक्त–सा धैर्य
न कोई राम मेरा

निर्भय नहीं मैं कबीर की तरह
खरी-खरी मेरे बस में नहीं कहना
मेरी वाणी सीप नहीं कोई
मत करो प्रवाल की उम्मीद   

तुम भी कहाँ रहे अब
इशारों में समझने वाले  
धार्मिक भी नहीं अब वैसे
कि बर्दाश्त कर सको दो टूक

एक चूहे की तलाश में पहाडी को खोदता रहता हूँ
मिट्टी के ढेर की तरह जमा हो जाती है कविता.

ब्रजेश कानूनगो

503,गोयल रीजेंसी, चमेली पार्क, कनाडिया रोड, इंदौर 452018         

No comments:

Post a Comment