Tuesday, January 10, 2017

जायज नहीं जो

कविता
जायज नहीं जो 
ब्रजेश कानूनगो

पत्थरों की बस्ती बसाने के लिए
मत छीनों हमारे खेत का टुकड़ा  
सुर्ख फीते से धड़कनों को बांधना ठीक नहीं बिलकुल 

ये जो लहलहा रही है उम्मीद की हरियाली 
पसीनें से सिंचित होकर
शहद की तरह
मिठास से भर देती है हमारी दुनिया 
 
कर सको तो यह करो बेशक
कि आंसुओं को छीन लो
बुलडोजर के रास्ते पर दौड़ा दो
संवेदनाओं की नदी हमारे खेतों तक

बहुत सुन्दर लगते हैं
पहाड़ों की छाँव में 
पक्षियों की तरह गाते
पलाश के फूल    

तुलसी के गमले में
ठीक नहीं 
पैसों का पेड़ उगाना

ये गलत कहावत है कि
प्रेम और युद्ध में सब कुछ जायज होता है
और यह तो कतई नहीं है तुम्हारा प्रेम
जिसके लिए लड़ रहे हैं हम .


ब्रजेश कानूनगो   
503,गोयल रीजेंसी,चमेली पार्क, कनाडिया रोड, इंदौर-452018 





  

No comments:

Post a Comment