Thursday, October 29, 2015

मनीप्लांट की छाया

मनीप्लांट की छाया

तुलसी के गमले में ही
रोप दिया है मनीप्लांट किसी ने

धूप और हवा के लिए
नही बना है कोई राशन कार्ड

इतनी फैली मनीप्लांट की बेल
कि छुप गये तुलसी के पत्ते
घने और बडे पत्तो के बीच

पहले मुर्झाया
फिर सूख गया नन्हा पौधा
बिखर गये बीज गमले में
मंजरियो से निकलकर

फूट पडेंगे नए बूटे
जब हटेगी गमले से
मनीप्लांट की छाया


No comments:

Post a Comment